एसडीओ अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया

एसडीओ अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया

खीरों रायबरेली l ब्लाक खीरो क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मेरूई मे सहायक वन सँरक्षक (एस डी ओ ) अशोक कुमार सिह की उपस्थित मे वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसमे मेरूई,सेमरी,बकुलिहा तथा अन्य जगहो मे वृक्षारोपण किया गया सहायक वन सँरक्षक अशोक कुमार सिह (एस डी ओ) ने सभी ग्रामीणो से आवाहन किया कि बढते प्रदूषण से बचने के लिए सभी लोगो को एक पेड जरूर लगाकर उसकी परिवरिश करना चाहिए जिससे हमारा समाज पर्यावरण प्रदूषण से बच सके अबकी बार की गर्मी के बढते तापमान ने यह साबित कर दिया कि पँखा,कूलर से गर्मी का बचाव नही हुआ इस गर्मी के मौसम मे बहुत परेशानी का सामना करना पडा इसलिए आप लोग पर्यावरण सँरक्षण के लिए वृक्षारोपण कर उनकी देखरेख करे, तथा वहाँ पर उपस्थित विभागीय कर्मचारी व ग्रामीणो ने अशोक कुमार सिह की पदोन्नति होने पर बधाई दी,इस मौके पर मनीष कुमार वन दरोगा,अवनीन्द्र वन दरोगा, प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे/

संवादाता आकाश कुमार