माँ वैष्णवी वेलफेयर सोसायटी ने बच्चों को बाटि मिटाई व कपड़े

माँ वैष्णवी वेलफेयर सोसायटी ने बच्चों को बाटि मिटाई व कपड़े

वाराणसी : मां वैष्णवी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी ने आज गरीब बच्चों के बीच में जाकर कपड़े बांटे और मिठाइयां भी ज्ञात हो कि सात वर्ष से लगातार मां वैष्णवी डेवलपमेंट सोसायटी अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सुर्खियां बटोर रही है इसी कड़ी में आज गरीब व असहाय परिवारों के बीच डारेक्टर इन्द्रमती शुक्ला कोवर्डिनेटर रिया केशरी प्रियंका कनॉजिया जाकर एक छोटी सी मुहिम के तहत लगभग सैकड़ों बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाए आज उनका यह कार्यक्रम वाराणसी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अपना जीवन यापन कर रहे हैं असहाय बच्चों के बीच में किया गया उनका यह कोशिश लगातार सराहनीय रहा है