Mahakumbh:महाकुंभ में स्नान के बाद काशी विश्वनाथ में दर्शन का है प्लान तो जान लीजिए गाइडलाइंस
वाराणसी: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो गया है.महाकुंभ के आगाज के बाद काशी में भी श्रद्धालुओं का रेला है.इस बीच यदि आप भी महाकुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की है.महाकुंभ को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने कुछ जरूरी नियम लागू किए है.जिसके तहत पूरे कुम्भ के दौरान स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगा.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि महाकुम्भ-2025 के आयोजन को लेकर काशी में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसके तहत मंदिर न्यास ने भक्तों के सहूलियत के लिए कुछ जरूरी बदलाव किए है.
सभी आरती के दौरान होगा दर्शन
इन बदलाव के तहत महाकुम्भ-2025 के दौरान यानी 12 जनवरी 2025 से लेकर 28 फरवरी 2025 तक स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगा.इसके अलावा मंगला आरती को छोड़ अन्य आरती के दौरान भी भक्त बाबा विश्वानाथ का झांकी दर्शन कर पाएंगे.इस दौरान अन्य आरती के टिकट की बिक्री भी नहीं कि जाएगी.
वीआईपी भी करेंगे झांकी दर्शन
इसके अलावा वीआईपी दर्शन के लिए भी समय की बाध्यता तय की गई है.दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक ही सिर्फ वीआईपी लोगों को दर्शन कराया जाएगा.इस दौरान भी स्पर्श दर्शन प्रतिबंधित रहेगा.