PHOTO:ठंड के सीजन में गंगा उस पार नया टूरिस्ट स्पॉट,गोवा और राजस्थान जैसी मस्ती एक जगह
Varanasi Tourist Spot: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी को पर्यटको का शहर भी कहा जाता है.ठंड के सीजन में गंगा उस पार रेत पर नया टूरिस्ट स्पॉट बन गया है.यहां आप ठंड के गुनगुनी धूप और वीकेंड के समय गोवा और राजस्थान जैसी मस्ती कर सकतें है.
काशी में गंगा उस पार आप अपने परिवार के साथ फूल मस्ती भरा समय बिता सकतें है.यहां आपको एडवेंचर टूरिज्म के साथ अन्य कई खास चीजों का मजा लें सकतें है.
एडवेंचर टूरिज्म में आप गंगा में स्पीड बोट राइडिंग के साथ रेत बाइक राइडिंग का भी मजा लें सकते है.इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 500 रुपये खर्च करना होगा.
इसके अलावा उस पार आप कैमल राइडिंग का आंनद भी अपने परिवार के साथ ले सकतें है.अस्सी घाट के सामने उस पार के अलावा दशाश्वमेध घाट के दूसरे तरह भी आप इसका मजा लें सकतें है.
वहीं कैमल राइडिंग के साथ हॉर्स राइडिंग के लिए भी उस पार पर्यटको की खासी भीड़ होती है.इसके लिए हर 100 से 200 रुपये प्रति व्यक्ति तक लोगो को खर्च करना होगा.
इसके अलावा भी लोग पिकनिक के लिए भी ठंड के सीजन में गंगा उस पार का रूख करते हैं.संडे के अलावा अन्य छुट्टियों के दिन में वहां भारी भीड़ होती है.