थानाध्यक्ष अतुल के नेतृत्व में बबुरी पुलिस ने किया फूट पेट्रोलिंग,संदिग्धों की तलाशी,पब्लिक प्लेस पर चेकिंग
तौफ़ीक़ खान
बबुरी / कप्तान अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व वाली बबुरी पुलिस ने देर रात थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बाजार में फूट पेट्रोलिंग किया।त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद एक बार फिर बबुरी पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संदिग्धों की तलाशी ली,व कस्बा के व्यापारियों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
सार्वजनिक जगहों पर चेकिंग/पैदल गस्त करने वालों में SO अतुल कुमार,चौकी इंचार्ज कस्बा इंस्पेक्टर सत्यनारायण शुक्ल,सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह, विजय बहादुर सिंह,हेड कांस्टेबल सतेंद्र पाण्डेय कांस्टेबल अनुज अंकित अमित कृष्णा राहुल गौरव सुमित आलोक,मनीराम आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।