आग लगने से 1 की मौत, चार कारीगर झुलसे...

1.

वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के रेशम कटरा मोहल्ले में गैस सिलेंडर लीकेज होने से एक युवक जिंदा जल गया और 4 अन्य झुलस गए। चारों का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक रेशम कटरा में विशाल अग्रवाल की चार तल्ले की मकान है। चौथे तल पर मूल रुप से पश्चिम बंगाल निवासी सोने के कारोबारी जेवरात बनाने का कार्य करते है। चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि उन्हें रात करीब 1 बजे घटना की सूचना मिली। जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही पुलिसकर्मियों संग वह मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद कमरे में आग लगने के कारण झुलसे हुए सुमित (18), सौरभ (16), अभिजीत मांझी (35), अभिजीत (25) और प्रवीण (25) को बाहर निकाल कर मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। प्रवीण की हालत गंभीर देखते हुए उसे मंडलीय अस्पताल से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

2.

परिजनों को दी गई घटना की जानकारी

इंस्पेक्टर चौक ने बताया की घटना की सूचना कारीगरों के परिजनों को दे दी गई है। गैस पाइप लाइन लीकेज की वजह से आग पूरे कमरे में फैल गया था। जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड को काबू पाने में 45 मिनट का वक्त लग गया। जिस युवक की मौत हुई है उसका शव पोस्टमार्टम के लिए बीएचयू मोर्चरी में रखवाया गया है।