महिला साइबर अपराध एवं बचाव के बारे में बताया सिंघम ने

महिला साइबर अपराध एवं बचाव के बारे में बताया सिंघम ने

वाराणसी : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तेलियाबाग स्थित लामा फाइट क्लब एवं फिटनेस सेंटर में महिला साइबर अपराध एवं बचाव कार्यशाला आयोजित की गई 

  इस कार्यशाला मैं महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी सब इंस्पेक्टर नीलम सिंह ने महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं एवं टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दी वही चाइल्ड लाइन के जिला परियोजना समन्वयक शिशिर श्रीवास्तव ने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, व फेसबुक से हो रही अपराधिक घटनाओं की जानकारी देते हुए उससे बचाव के तरीके बताएं एवं सी मूवमेंट फाउंडेशन के सचिव सिद्धार्थ कबीर ने विगत 4 वर्षों के साइबर क्राइम की बढ़ती दर एवं उसके सही उपयोग एवं सावधानियों के बारे में जानकारी दी 

कार्यक्रम का संचालन लामा के चेयरमैन गोपाल जी सेठ ने एवं स्वागत विजय गौड़ ने व धन्यवाद प्रकाश अभय पांडे ने किया