Pm Modi: वाराणसी में दो और स्मार्ट स्कूल तैयार,पीएम मोदी देंगे सौगात कॉन्वेंट स्कूल जैसी मिलेगी सुविधा
1.
वाराणसी l यूपी के वाराणसी (Varanasi) को दो और स्मार्ट स्कूल (Smart School) की सौगात मिलेगी. वाराणसी स्मार्ट सिटी ने शहर के महमूरगंज और राजघाट में 3.5 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया हैं.इस स्मार्ट स्कूल में बच्चे स्मार्ट क्लास में पढ़ाई कर सकेंगे. 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों स्कूलों की सौगात काशी को देंगे.बता दें कि इसके पहले वाराणसी में ही यूपी का पहला स्मार्ट स्कूल भी तैयार किया गया था.
वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डी वासुदेवन ने बताया कि शहर के कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज और प्राथमिक विद्यालय राजघाट का भवन काफी जर्जर था. इन दोनों सरकारी स्कूल की बिल्डिंग को नए तरीके से तैयार किया गया है.दोनों ही स्कूल में जी प्लस वन फ्लोर की हाईटेक बिल्डिंग तैयार है.
स्मार्ट स्कूल में स्मार्ट सुविधाएं
इसके अलावा स्कूल में खेलने के प्ले ग्राउंड,पार्क,हाईटेक लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब,साइंस लैब,दिव्यांग छात्रों के लिए रैम्प के अलावा दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है.इसके अलावा स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम के अलावा बच्चों के बैठने के लिए हाईटेक मेज टेबल भी उपलब्ध है ताकि बच्चे अच्छे माहौल में पढ़ाई कर सकें.
2.
कान्वेंट स्कूल को देंगी टक्कर
बता दें कि यूपी की योगी सरकार लगातार सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल रही है.इसी के तहत वाराणसी में स्मार्ट स्कूल तैयार किए जा रहें है जो शहर के महंगे कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर दे सकें और सरकारी स्कूल में भी कॉन्वेंट स्कूल जैसी भीड़ हो सकें.
3.
की सरकारी स्कूल अब स्मार्ट हो रहे है.स्मार्ट सिटी के मदद से वाराणसी में दो स्मार्ट स्कूल तैयार किया गया है जिसमे बच्चो को कॉन्वेंट स्कूल जैसी सुविधा मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.ये स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.