कल- शनिवार रविवार को खुलेंगी दुकानें, डीएम ने कहा अगले सप्ताह लागू होगा शासनादेश...

कल- शनिवार रविवार को खुलेंगी दुकानें, डीएम ने कहा अगले सप्ताह लागू होगा शासनादेश...

वाराणसी। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शनिवार-रविवार को बंदी के आदेश को लेकर डीएम कौशलराज शर्मा ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा है की पूर्व के वीकएंड की तरह कल और परसो भी स्वीकृत की गई दुकानें शुक्रवार की तरह ही खुलेंगी।

उन्होंने कहा है कि यदि अगले सप्ताह से यदि हम सेफ जोन में चले जाते है तो शासनादेश के मुताबिक निर्णय लिए जाएंगे, तब शनिवार-रविवार को पूर्ण बंदी लागू रहेगी।