भाई ने भाई पर किया कुल्हाड़ी से प्रहार, दर्ज हुआ मुकदमा...

भाई ने भाई पर किया कुल्हाड़ी से प्रहार, दर्ज हुआ मुकदमा...

वाराणसी। बड़ागांव थाना अंतर्गत पतेर गांव में रविवार की रात टीवी देखने को लेकर हुए विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हलात गम्भीर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घायल की पत्नी ने अपने जेठ के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

बड़ागांव इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार की रात पतेर गांव में टीवी देखने को लेकर दो सगे भाइयों विनोद और राजेश विवाद करने लगे। विवाद बढ़ता देख छोटा भाई आकाश ऊर्फ आजाद बीच बचाव करने गया तो बड़े भाई ने उसपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।