पेटीएम के माध्यम से साइबर अपराध करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी: साइबर क्राइम पुलिस थाना सारनाथ पर चोलापुर थाना अंतर्गत ग्राम खूटहा के निवासी महावीर बाबू नंदन जैसवार पुत्र स्व. बाबु नन्दन के खाते से, उनहे बिना बताये अवैध रूप से साइबर अपराधियों ने 31.01.20 से 31.08.20 के बीच कई बार ट्रांजिक्सन किया ज़िसमे तीन लाख 14 हजार रूपये पीड़ीत के खाते से उचक्को ने उड़ा दिया l सूचना पाने पर साईबर थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणासी अमित पाठक , साइबर क्राइम, नोडल अधिकारी व क्षेतराधिकारी अभिमन्यु मांगलिक साक्ष्य संकलन व अनावरण एवं गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में संकल्पित साक्ष्य व अनुपालन ओं के उपरांत अभियुक्त अश्वनी कुमार ऊर्फ छोटू ग्राम खुटहन थाना चोलापुर का नाम प्रकाश में आया l 08.01. 2021 को दानगंज बाईपास के पास अश्वनी ऊर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया उसने यह बताया कि वह और उसका भाई अनिकेत दोनों मिलकर अवैध धन निकासी का काम करते हैंl मौके पर दोनों अभियुक्तों को पकड़कर पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया
रिपोर्ट तौफीक खान