शिवलिंग मिल गया है अब शुद्धिकरण कर पूजा,पाठ,भोग आरती का अधिकार मिले - रोशन पाण्डेय
वाराणसी। राष्ट्रीय हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने फव्वारे बताने वाले मुस्लिम पक्षों के दलील पर सवाल करते हुए कहा कि जब 400 साल पहले बिजली नहीं थी तो फव्वारा औरंगज़ेब फूंक मारके चलाता था क्या? या बिना बिजली के चलने बाला फव्वारा का अविष्कार औरंगजेब ने किया था तो इसे चलाकर दिखाएं? इतना ही नहीं रोशन पाण्डेय ट्वीट कर लिखा है कि बजुखाने में जब शिव जी मिल ही गये है तो अब बिना पूजन और भोग आरती के कैसे रह सकते हैं? तत्काल पूजन के साथ भोग आरती का अधिकार मिले।
वाराणसी से रिपोर्ट ओम प्रकाश पटेल