मिशन शक्ति के सहनशक्ति ने बसाया बिगड़ा हुआ घर
वाराणसी : जिले की होनहार सब इंस्पेक्टर नीलम सिंह का प्रयास ला रहा है रंग जब वो टूटते हुए घर को अपने समझदारी और सूझबूझ से बचा रही है मामला है थाना जनसा का जहां माधुरी देवी का अपने पति राकेश कुमार के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था और वह मनमुटाव इतना बढ़ गया की मामला महिला प्रकोष्ठ तक आ पहुंचा महिला प्रकोष्ठ में प्रभारी के तौर पर कार्य कर रही सब इंस्पेक्टर नीलम सिंह वह उनके सहयोगी संस्था एसआरएफ और उनकी टीम कि संयुक्त प्रयास से बिगड़ते हुए घर को फिर से बसाया गया। जब से नीलम सिंह की तैनाती महिला प्रकोष्ठ में हुई है तब से लेकर अभी तक वो लगभग 70 से 80 ऐसे मामलों का निस्तारण कर चुकी है जहां मामला तलाक तक पहुंच चुका है लेकिन नीलम सिंह की समझदारी और उनके टीम के सहयोग से तमाम मामलों को बहुत ही आसानी से निस्तारित कर दिया जाता है यादों की माधुरी देवी और राकेश कुमार अब काफी खुशी खुशी अपने घर रह रही हैं ।उनके इस प्रयास को जिला प्रसासन पूरी पूरी प्रसंशा करते दिख रहा है।