सड़क दुर्घटना में तीन घायल, बबुरी पुलिस ने भेजवाया अस्पताल...

सड़क दुर्घटना में तीन घायल, बबुरी पुलिस ने भेजवाया अस्पताल...

        तौफ़ीक़ खान

बबुरी - स्थानीय थाना क्षेत्र के तडिया परनपुरा गांव के बॉर्डर पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में 3 लोग घायल हो गए इसमें से एक की हालत गंभीर है ।

सब जानकारी के अनुसार कुआं निवासी मनजीत अपने पिता टेलू को लेकर अपने रिश्तेदारी में जा रहा था तभी तड़िया परनपुरा गांव के बीच दूसरी ओर से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई, जिससे मंजीत व उसके पिता टेलु के साथ दूसरी मोटरसाइकिल सवार मुकेश निवासी पूरनपुर कला घायल हो गए हैं जिसमें से मनजीत की हालत गंभीर है। राहगीरों उक्त दुर्घटना की सूचना थाना बबुरी को दिया मौके पर पहुंचे पुलिस के लोगों एंबुलेंस बुलाकर उपचार हेतु उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया। मुकेश जिसे हल्की चोट लगी थी उसे उसके परिवार वालों नजदीकी चिकित्सालय लेकर चले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।