प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के गलियों का हाल दयनीय...
अजित पाण्डेय की रिपोर्ट
वाराणसी / खबर वाराणसी से बता दे भारत के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गलियों का हाल दयनीय है जहां एक तरफ स्वच्छता अभियान के तहत रोज करोड़ों रुपए खर्च होते हैं वही भारत के सांस्कृतिक नगरी काशी की गलियों का हाल खस्ता है तमाम योजनाएं चल रही हैं सूखा कूड़ा गीला कूड़ा चौराहों सड़कों पर लाउडस्पीकर से सुनने को मिलता है लेकिन हकीकत कुछ और है गलियां बज बजा रही है सीवर ओवरफ्लो है गलियों में कूड़े का अंबार लगा है ऐसी ही एक गली सोनिया क्षेत्र के गुजराती गली लल्ला पूरा से सटे क्षेत्र का है कई बार क्षेत्रीय लोगों द्वारा कंप्लेन किया जाता है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं यहां तक की क्षेत्रीय विधायक दौरा भी हो चुका है क्षेत्र के पार्षद कांग्रेश के हैं जो उनसे कोई क्षेत्रीय लोगों से लेना-देना ही नहीं रहता है सही मानें तो उनकी चलती ही नहीं जब इस बाबत अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठेका पास हो गया है जल्द काम लगेगा लेकिन वही क्षेत्रीय लोगों को कहना है कि यह आश्वासन पिछले 1 वर्षों से दिया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई निजात नहीं मिला अब देखना है कि कब तक यहां के क्षेत्रीय लोगों को निजात मिलती है