रेल रोको अभियान को सफल बनाने के लिए स्टेशन परिसर में किसानों और पुलिस के बिच हुई झड़प
बलिया / बलिया जिले के रेवती ब्लॉक के अंतर्गत सहतवार रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में किसानों का हुआ जमावड़ा करीब 8:00 से 8:15 के बीच सारनाथ एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची तो किसान नेता झंडा लेकर इंजन के तरफ आगे बढ़े तो इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव एवम चौकी प्रभारी राजीव यादव कांस्टेबल अविनाश मौर्य सुनील कुमार ने पकड़ लिया इस दौरान किसान नेता और पुलिस के बीच झड़प हुई और छीना झपटी भी हुई तो इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव ने किसान नेता से कहां अगर रेल रोकोगेतो जेल जाना पड़ेगा तो किसान नेता बालेश्वर शर्मा ने कहा कि ये आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है।और चेताया की जब तक हमारी तीन मांगे पूरी नहीं होती है तब तक पुतला दहन से लेकर रेल रोको आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।इस मौके पर परमात्मा वर्मा,जियूत पासवान,कृष्णा वर्मा,हरेंद्र राजभर, लक्ष्मीना देवी,रीता देवी,अखिलेश बीन,आदि लोग मौजूद रहे
न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो रामजी दुबे बलिया