कैशियर ने पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी...

कैशियर ने पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी...

वाराणसी। लंका के सामनेघाट सर्वेश्वरी नगर कॉलोनी में पेड़ पर फंदे के सहारे बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर का लटकता शव मिलने से हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक कैशियर यदुनंदन सिंह (54) बैंक ऑफ बडौदा की चांदपुर इंडस्ट्रियल स्टेट स्थित शाखा में कैशियर थे। उनके कंधे पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। आत्महत्या के सम्बंध में परिजनों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। 

 घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित नाले की ओर शव मिलने के बाद पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने के आदी थे। आशंका है कि इसी वजह से अवसादग्रस्त होकर उन्होंने फांसी लगाकर जान दी है। हालांकि इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय का कहना है की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।