पुलिस अधीक्षक को पत्रक देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने की किया मांग..
मिर्जापुर : आज 24 मार्च को भोड़सर निवासी उमेश कुमार ने पत्रक देकर पूर्व में हुए पानी के विवाद में अभियुक्तों के द्वारा जान से मारने के नियत सेलाठी डंडा व फरसा से मारकर लहू लुहान करने तथा वराणसी के ट्रामा सेंटर में बारह दिनों तक कोमा में रहने के बाद भी कोतवाली देहात द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किये जाने के बाद अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद पुलिस अधीक्षक से न्याय मांगने पहुँचे युवक ने बताया की उक्त घटना में पुलिस व विवेचक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया जबकि अभियुक्त आज भी खुले आम घूम रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग किया की धारा 323,504,506 के बदले 325,307 लगा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय ।
उन्होंने बताया की कुछ दिन पहले आप लोगों द्वारा समाचार चलाने पर धारा 325, व 308 लगाया गया लेकिन ये न्याय संगत नहीं है। जबकि उक्त मार पीट में मारा हुआ जानकर छोड़कर चले गए थे तथा मेरे पिता के हाथ की उंगली भी टूट गयी थी जिसका मेडिकल रिपोर्ट विवेचक को दे दिया गया है लेकिन अभी भी अभियुक्तों को बचाने के लिए विवेचक द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा की उक्त प्रकरण में किसी सक्षम अधिकारी से विवेचना करवाते हुए धारा में बढ़ोत्तरी करते हुए धारा 325, व 307 लगाया जाना तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजने का कार्य किया जाना न्याय संगत होगा।
मिर्जापुर से संवाददाता नीरज शर्मा की रिपोर्ट