पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष को गोली मारने वाले तीन पकड़ाए, ऑटो बरामद...

पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष को गोली मारने वाले तीन पकड़ाए, ऑटो बरामद...

वाराणसी। काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष व वकालत की प्रैक्टिस कर रहे राहुल राज पर हुए जानलेवा हमले के मामलें में कैंट पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयोग ऑटो को बरामद कर लिया है। एसीपी कैंट अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि राहुल राज के ऊपर गोली श्रीराम काम्प्लेक्स अंधरापुल में बुकिंग काउंटर के वर्चस्व के विवाद को लेकर चलाई गयी थी। तीन की गिरफ्तारी कर ली गई है, बाकियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसीपी कैंट अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी छत्तीसगढ़ जाने के फिराक में चौकाघाट पानी टंकी के पास खड़े थे, जहा से कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को सफलता मिली है। घटना में शामिल पकड़े गए तीनों ने अपनी पहचान रोडवेज पानी टंकी मलदहिया थाना सिगरा निवासी आज़ाद सोनकर, ढेलवारियाँ चौकाघाट, थाना जैतपुरा निवासी शनि कन्नौजिया और लच्छीपुरा नदेसर थाना कैंट निवासी विमलेश कुमार बताई है।

पुलिस से पुछताछ में आज़ाद सोनकर ने बताया कि वह नंबर टेकरी का काम रोडवेज से चौकाघाट तक करता था और श्रीराम काम्प्लेक्स में एक ऑफिस भी बनाया था जिस पर कुछ दिन पहले राहुल राज ने कब्ज़ा कर लिया था और मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया था। इससे मुझे पैसों का नुकसान होने लगा, जिस पर मैंने 15 दिन पहले चौकाघाट लकड़ी मंडी में नंदी ट्रेवल के नाम से एक ऑफिस खोला पर राहुल राज के लड़के वहां भी परेशान करने लगे इससे परेशान होकर मैंने राहुल को रस्ते से हटाने की योजना बनायी।