अखिल भारतीय गोड महासभा की बैठक हुई संपन्न

अखिल भारतीय गोड महासभा की  बैठक हुई संपन्न

वाराणसी : दिनांक 07/03/ 2021 दिन रविवार को अखिल भारतीय गोड़ महासभा द्वारा लोलारख राम गोड़ के नेतृत्व में चलाए जा रहे अनिश्चितकाल आंदोलन के सातवें दिन और महासभा की महत्वपूर्ण धरना अस्थल लाल बहादुर शास्त्री घाट बरुनाआ पुल वाराणसी पर संपन्न हुई जिसमें बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोलारख राम गोड ने धरने के 6 दिन बाद भी प्रशासन द्वारा महासभा द्वारा प्रस्तुत की गई मांगों पर कोई विचार नहीं किए जाने के विरोध में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रशासन के उदासीन रवैया ही कटूनिंदा की और एक स्वर में आंदोलन को और प्रभावी ढंग से संचालित करने का सुझाव दिया। और बैंक द्वारा पारित प्रस्ताव के तहत दिनांक 17/03/ 2021 दिन बुधवार को गोड़ जन आक्रोश सभा के माध्यम से एक सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया ।

और समस्त गोंड समाज के द्वारा निम्नलिखित मांगे की गई।

 अन्य जातियों की भांति गोड़ खरवार जनजाति के लोगों को ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र निर्धारित समय में निर्गत किया जाए।

गौड़ जाति के लोगों से ईर्ष्या बस नाजायज फायदा प्राप्त करने के लिए जनपद में अन्य जाति के लोग गलत साक्ष्यों के आधार पर जाति प्रमाण पत्र निरस्त कराने के लिए आए दिन शिकायत पत्र देते रहते हैं और गौड़ जाति के लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं ऐसे शिकायत कर्ताओं की शिकायतों पर संज्ञान लेने से पहले शिकायत कर्ताओं से कम से कम ₹100000 सरकारी कोषागार में प्रति भूत के तौर पर जमा कराया जाए।

आगामी चुनाव में गोड़ खरवार जाति के लोगों की जो सूची बनाई गई है उसमें ब्लॉक स्तर पर निहायत उदासीन रवैया अपनाते हुए लगभग 50% गांव में गोड़ खरवार जाति की जनगणना शुन्य दर्शाई गई है इसे अविलंब चुनाव से पहले ठीक कराया जाए।

महामहिम राष्ट्रपति द्वारा जारी अधिसूचना व केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा जारी शासनादेश के बावजूद जिन जिन तहसीलों में जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए हैं उनकी सी,बी,आई, द्वारा जांच कराई जाए।

पूर्व में जारी जाति प्रमाण पत्रों को (2003 के बाद) अस्वीकार करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही किया जाए

संवाददाता अरविंद वर्मा