सड़क दुर्घटना में चिकित्सक की मौत...

सड़क दुर्घटना में चिकित्सक की मौत...

वाराणसी। घर से रामकटोरा स्थित क्लिनिक जा रहे चौक के दालमंडी निवासी चिकित्सक अकबर अली (59) को मैदागिन पर डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूचना के बाद कोतवाली पुलिस जब कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार संग शुभचिंतकों में कोहराम मच गया।

हादसे के शिकार ड़ॉ. अकबर अली अलग-अलग अस्पताओं के साथ ही अपने घर पर भी प्रैक्टिस करते थे। डॉ. अली पूर्वांचल हज सेवा समिति के महासचिव भी थे। वही हादसे के बाद एक बेटा चार बेटियां और पत्नी सीमा अकबर गमगीन है। उधर, हादसे के बाद डंपर छोड़ कर चालक भाग निकला। डंपर शहर में जारी विकास परियोजनाओं से संबंधित कार्यदायी संस्था का बताया जा रहा है। पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से चालक का पता लगा रही है।