पार्षद पति से मारपीट का आरोप, अधिकारियों से की शिकायत

पार्षद पति से मारपीट का आरोप, अधिकारियों से की शिकायत

वाराणसी / सारनाथ में पार्षद पति के साथ दबंगों ने मारपीट की है। पार्षद पति ने आरोप लगाया है कि सारनाथ श्रीनगर बाजार में संचालित अंग्रेजी देशी शराब की दुकान एवं बीयर दुकान के संदर्भ में शिकायत लेकर के पार्षद पति जिला मुख्यालय पहुंचकर कार्यवाही करने की मांग की।

 उन्होंने कहा कि श्रीनगर बाजार में अंग्रेजी देसी व बीयर की दुकान अवैध रूप से संचालित हो रही है जिसका रजिस्ट्रेशन किसी अन्य स्थान पर है यह दुकान आसपास के क्षेत्र में स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज व प्रमुख धार्मिक मंदिरों के समीप स्थित है पता प्रतिदिन किसी न किसी रूप से आम जनता को इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह दुकान मंदिर व कॉलेज के मुख्य मार्ग पर स्थित है

 जिस पर एक आम जनता व कॉलेज के छात्र छात्राओं का आवागमन होता रहता है और उन्हें हर रोज मारपीट तमाम समस्याओं से जूझना पड़ता है क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते मैंने 5 जून को पत्र के माध्यम से डीएम साहब को अवगत भी कराया था और इस दौरान बता दे आपको कि 26 जून को दुकान के मालिक के द्वारा मुझे मारा पीटा गया है और साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई है इसीलिए आज मैं जनप्रतिनिधि होने के नाते निवेदन करता हूं कि जनहित में दुकान को जल्द बंद कराया जाए।

  गणेश कुमार की रिपोर्ट