महिला ने अपनी ही बच्ची को उतारा मौत के घाट,फिर लगा ली फांसी...
वाराणसी। गुरुवार दोपहर कमिश्नरेट वाराणसी के भेलूपुर खोजवां क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना प्रकाश में आई। जहा एक मां ने अपनी ही दो साल की बच्ची को जान से मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा कि खोजवा क्षेत्र में रहने वाली उन्नति सिंह (27) ने गुरुवार को दोपहर अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। साथ ही उसके बेड पर मृत अवस्था में दो साल की बच्ची भी मिली है। कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द था जिससे आशंका जताई जा रही कि महिला ने पहले बच्ची का गला घोंटा और फिर खुद भी आत्महत्या कर लिया।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पारिवारिक विवाद की वजह से ही जान देने की बात सामने आई है।
मृत महिला का पति दिल्ली में इंजीनियर की नौकरी करता हैं। घटना की जानकारी महिला के पति को दे दी गई है। वहीं पुलिस महिला के सास और ससुर को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। वहीं मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि उन्नति को प्रताड़ित किया जाता था। इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।