108 बीघे में, 600 करोड़ की लागत में पश्चिमेश्वर शनि धाम का निर्माण का संकल्प किया गया
वाराणसी / पश्चिमेश्वर शनि धाम फाउंडेशन के अंतर्गत रुद्राक्ष आडोटोरियम वाराणसी में शनि शरणम समारोह में अंतर्गत गणेश वंदना के साथ साथ शनि चालीसा के ऊपर सास्कृतिक कार्यक्रम करवा कर, कार्य क्रम का शुभ आरम्भ करवाया गया
जिसमे मुख्य अतिथि
सूर्य मणि उपाधयाय, योगेश प्रभाकर, कौशिक चैतन्य जी के द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम करवाया गया ।
और इस कार्यक्रम में लगभग 1000 लोगों को अतिथि के रूप में बुलाया गया। और पश्चिमेश्वर शनि धाम की रूप रेखा तथा निर्माण के विषय में जानकारी देते हुए, परिचर्चा की गई।
और सभी जनमानस से छोटे से सहयोग के लिए निवेदन किया गया
ताकि उज्जैन में बनाये जा रहे पश्चिमेश्वर शनि धाम का निर्माण करवाया जा सके।
इस कार्क्रम की सभी जानकारी
पश्चिमेश्वर शनि धाम फाउंडेशन के संस्थापक श्री संतोष उपाधयाय जी द्वारा दी गई।
श्री संतोष उपाध्याय जी ने सभी मीडिया बंधुओं को उपहार स्वरूप पश्चिमेश्वर शनि शाम संस्था की तरफ से बैग किट तथा नगद पुरस्कार दिया गया
रिपोर्ट ओमप्रकाश पटेल