सरकार में होती है बीजेपी तो नहीं दिखती उसे महंगाई: ओमप्रकाश राजभर

सरकार में होती है बीजेपी तो नहीं दिखती उसे महंगाई: ओमप्रकाश राजभर

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से बीजेपी का जाना तय है, बंगाल में खेला हुआ अब यूपी की बारी है। अगले विधानसभा चुनाव में यूपी से बीजेपी को सत्ता से बेदखल करके दिखाएंगे, वह डूबती पार्टी है जो भी उसके साथ रहेगा उसका डूबना तय है। यह बातें सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को शिवपुर में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में कही।

 

महंगाई के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के खिलाफ जमकर शब्दबाण चलाये। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस सिलिंडर के रोजाना बढ़ते दाम बीजेपी को नहीं दिखाई देता। दरअसल बीजेपी जब सरकार में नहीं रहती है तो उसके नेता गैस सिलेंडर और प्याज की माला लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हैं। जब यह सरकार में आते हैं तब इन्हें महंगाई नहीं दिखाई देती है। इन्हें आम आदमी का दर्द नहीं दिखाई देता है। सरकार में आने पर इन्हें सिर्फ हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद दिखाई देता है। सत्ता पाने के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है और किसी भी हद तक जा सकती है।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में वह सभी दल शामिल हो सकते हैं जो बीजेपी को हराने की इच्छाशक्ति के साथ चुनाव लड़ेंगे। मोर्चा में शामिल सभी नेताओं की बैठक होगी और उसके बाद सीटों का बंटवारा किया जाएगा। हमारे और ओवैसी के बीच कोई गलतफहमी नहीं है और हम मजबूती के साथ चुनाव लड़कर मोर्चा को उत्तर प्रदेश में 300 सीट दिलाएंगे। उन्होंने दावा किया कि अब समीकरण बनाना और बिगाड़ना केवल छोटी पार्टियों के बस का है।