बजट के खिलाफ वाराणसी में सपा का अनोखा प्रदर्शन झुनझुना लेकर किया विरोध
वाराणसी : बजट पेश होने के साथ ही जहां केंद्र सरकार के बजट को लेकर बीजेपी ने ऐतिहासिक बजट बताया तो वहीं विपक्षी दलों ने इसको मात्र एक औपचारिक बजट बताया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस पूरे बजट को झुनझुना करार दिया । इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने आज वाराणसी की सड़कों पर निकल कर केंद्र सरकार के बजट के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में झुनझुना लेकर बजट को झुनझुना करार देते हुए लोगों के पास जाकर मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। सपा कार्यकर्ताओं की माने तो वैश्विक महामारी कोरोना के बाद एक बड़ी उम्मीद थी कि सरकार के द्वारा लोगों को छूट मिलेगी लेकिन सरकार ने छूट देने के बजाय ना तो पर्यटन और ना ही व्यवसाय का ख्याल रखकर जो पूरी तरह से चौपट हो गई है। वहीं शिक्षा के ऊपर भी सरकार का कुछ खास ध्यान नहीं रहा केवल सरकार ने उद्योगपतियों को खुश करने के लिए यह बजट पेश किया है