ससुरालियों से तंग होकर महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार..
मिर्जापुर। जिगना निवासीनी मरजीना हाशमी पुत्री अहमद अली हाशमी ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक देकर बताया की उसकी शादी 18 नवंबर 2019 को मुस्लिम रीति रिवाज़ से मुबारक अली पुत्र रशीद अली निवासी इमामगंज थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के साथ हुई है। शादी में मेरे पिता के द्वारा अपनी हैसियत के अनुसार दहेज का सामान शादी में दिया था। शादी के एक माह के बाद से ही पति मुबारक अली, ससुर रसीद अली, सास तारा बेगम, जेठ इसराइल अली व गुड्डू, जेठानी रूबी व आफरीन, ननद राबिया समस्त निवासी गण इमामगंज थाना हंडिया जनपद प्रयागराज द्वारा मेरा मानसिक उत्पिड़न करते हैं। कहते हैं कि अपने पिता से दहेज में दो लाख रुपया नकद, सोने की चैन, इनवर्टर व गैस चूल्हा लेकर आओ। इस बात को बताने पर मेरे पिता व भाई ने समझाया बुझाया तथा समझौता कराया। कुछ दिन बाद मुझे एक लड़का पैदा हुआ जिसे साथ लेकर मैं ससुराल वालों के साथ गुजर बसर कर रही थी। दिनाक 15 मार्च को दोपहर लगभग दो बजे हमारे पति तीन बार तलाक कहते हुए मारते पिटते हुए मुझे धक्का देकर घर से बाहर कर दिया। उन लोगों के साथ सगीर नामक तांत्रिक भी उन लोगों को उकसाता है व झगड़ा घर में करवाता है। किसी तरह वहां से अपने घर वापस आयी और अपने परिवार वालों से सारी बात बताई। महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ गुड्डू खां की रिपोर्ट