भारत गंज चौकी इंचार्ज के शह पर,दबंगों द्वारा किया जा रहा जबरन दूसरे की जमीन पर कब्जा..

भारत गंज चौकी इंचार्ज के शह पर,दबंगों द्वारा किया जा रहा जबरन दूसरे की जमीन पर कब्जा..

प्रयागराज। भारतगंज चौकी इंचार्ज के शह पर दबंगों द्वारा उनके हल्के के गाड़ीवान मुहल्ले में मुहम्मद अली नामक गरीब की जमीन को दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। 

दरअसल मामला ये है कि मुहम्मद अली नामक युवक की पुस्तैनी जमीन गाड़ीवान मुहल्ले में है जिसमें कई पुस्त से मुहम्मद अली व उनका परिवार रह रहा है। कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा उनकी जमीन दिखाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा पास करा लिया गया और जबरन उनकी जमीन पर मजदूर लगाकर काम करवाने लगे। उनके द्वारा मना करने पर उनलोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुमसे जो बन पड़े कर लो लेकिन इस जमीन पर हम मकान बनवाएंगे। मामले की शिकायत थाने पर किया गया तो भारतगंज चौकी इंचार्ज द्वारा मुहम्मद अली को उस जमीन पर जाने से मना कर दिया गया, लेकिन दबंगों द्वारा जमीन पर काम लगाने से मना नहीं किया गया। जबकि कोर्ट में जमीन का मुकदमा भी चल रहा है और कागज पर मुहम्मद अली का नाम दर्ज है एवं कोर्ट से स्टे भी मिला है। 

अब सवाल यह उठता है की क्या योगी सरकार की पुलिस कोर्ट द्वारा दिये गए स्टे आर्डर को नहीं मानती क्या उत्तर प्रदेश पुलिस सिर्फ दबंगों के लिए ही काम करती है या फिर गरीबों के हक में काम करती है।

ब्यूरो चीफ गुड्डू खां की रिपोर्ट