नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत

नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत

ग़ाज़ीपुर : समाजवादी पार्टी ने युवा नेता अहमर जमाल को जिला उपाध्यक्ष बनाया है। जिसको लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है। कोई इस उपलब्धि के पीछे उनके पारिवारिक रसूख़ तो कोई उनकी मेहनत बता रहा है।

 फिलहाल सपा के वरिष्ठ नेतागण अपने नवनियुक्त पदाधिकारियों के स्वागत में लगे हैं । इसी क्रम में रविवार को पार्टी कार्यालय समता भवन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष रामधारी यादव सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें अपने जिम्मेदारियों का एहसास भी कराया।

 जाहिर है कि अहमर जमाल जिला उपाध्यक्ष बनने से पहले एक कार्यकर्ता के तौर पर सपा में सक्रिय रहे। ऐसे में उन्हें सीधे जिला उपाध्यक्ष की कुर्सी दिए जाने के पीछे उनके परिवारिक रसूख का हवाला भी दिया जा रहा है। उनके दादा जुनैद आलम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे जिन्होंने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर नंदगंज रेलवे स्टेशन पर चढ़ाई कर दिया था। अदम्य साहस का परिचय देते हुए उन्होंने रेलवे स्टेशन पर कब्जा कर भारत के तिरंगे को फहरा दिया और रेल की पटरियों को उखाड़ने के साथ ही स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की बोगियों से खाद्य सामग्री भी लूट लिए। उनका अगला लक्ष्य गाजीपुर जिले को अंग्रेजी हुकूमत से मुक्त कराना था । तभी अंग्रेजों की भारी तादाद में हथियारबंद फोर्स मौके पर पहुंच गयी और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी। जिसमें जुनैद आलम के साथ ही उनके कई साथी शहीद हो गए। 18 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है।

वहीं उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अहमर जमाल ने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास किया है जिसे वह बरकरार रखेंगे और पार्टी को मजबूत करने में अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। कहा कि सपा में युवाओं के जुड़ने का क्रम तेजी से बढ़ रहा है। युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी युवाओं और किसानों के हित की बात करते हैं 2022 में सपा की सरकार आते ही बेरोजगारी की दंश झेल है युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

 गाजीपुर से संवाददाता डॉ विकास शर्मा की रिपोर्ट