एंट्रेंस के नाम पर नाबालिग बच्चों से दुष्कर्म, आरोपी पुलिस हिरासत में
वाराणसी। लंका थाने में बच्चों को कमच्छा स्थित एक स्कूल में एडमिशन कराने का लालच देकर 5 नाबालिग बच्चो के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोपी बीएचयू का पूर्व छात्र है। लंका पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है।
बीएचयू के एनसीसी और सेंट्रल हिन्दू स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर कई नाबालिग बच्चों को अपने झासे में लेकर पैसे लेने के अलावा अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप बच्चो के परिजनों ने लगा कर लंका पुलिस को तहरीर दी मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
दुष्कर्म का आरोपी गंगापुर निवासी मुरारी लाल बीएचयू से ग्रेजुएशन किया है। आरोपी के संपर्क में बच्चों के परिजन सेंट्रल हिन्दू स्कूल में एडमिशन कराने के लिए आये थे। आरोपी ने विश्वास दिलाया कि बच्चों का एडमिशन मैं करा दूँगा। आरोपी पूर्व बीएचयू छात्र ने एडमिशन के नाम पर पैसे भी ले लिया और 5 छात्रों को एडमिशन के बहाने बुला कर बीएचयू हेलीपैड के अंदर ही झाड़ियो में ले जा कर दुष्कर्म किया। बच्चो ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों की दी। बच्चो द्वारा मिली जानकारी पर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ लंका थाने पर लिखित शिकायत की सभी पांचो छात्र चौबेपुर के रहने वाले सभी पांचो छात्र की उम्र 15 साल से कम है।
लंका अपराध इंस्पेक्टर महातम यादव ने बताया कि नाबालिग छात्रों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग छात्रों के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।