कोचिंग संचालकों ने डीएम के माध्यम से सीएम को सौंपा पत्रक, कोचिंग खोलने की मांग..
वाराणसी : समग्र शिक्षक आंदोलन के द्वारा वाराणसी के लगभग 50 से ज्यादा विभिन्न कोचिंग संस्थानों को निर्देशित करने वाले शिक्षकों ने आज एक पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा है उन्होंने मांग की कि कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार हमें भी अपने कोचिंग संस्थान खोलने का अनुमति दिया जाए मीडिया से बात करते हुए राव आईएएस के डायरेक्टर ने कहा कि पिछले बार भी कोविड के बढ़ते संक्रमण के वजह से सबसे पहले हमारे कोचिंग संस्थान को बंद करा दिया गया था जबकि इसे सबसे लास्ट में खोला गया वहीं वर्तमान समय में चुनावी रैलियां और जनसभा के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या यहां पर कोविड का खतरा नहीं है जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश सरकार विशालकाय रैली करा रही है और उन्होंने माननीय योगी जी से निवेदन किया कि हमारे कोचिंग संस्थान और स्कूलों को पूरी तरह से खोलने की अनुमति दिया जाए अन्यथा हम लोग बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
संवाददाता गणेश कुमार