हाथों में हथकड़ी लगाकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध, पुलिस अधिकारियों पर विवाद बढ़ाने का आरोप

वाराणसी l वाराणसी में अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच विवाद अब तूल पकड़ चुका है।
शनिवार को कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया।
पुलिसिया मनमानी और निर्दोष अधिवक्ताओं पर कार्रवाई के विरोध में वकीलों ने काली पट्टी बांधी और हाथों में हथकड़ी पहनकर नारेबाजी की।
अधिवक्ता विकास सिंह के नेतृत्व में दर्जनों वकीलों ने साफ चेतावनी दी कि यदि पुलिस प्रशासन ने निर्दोष अधिवक्ताओं को फंसाने की कोशिश की, तो वे जेल भरने को भी तैयार हैं।
अधिवक्ताओं का कहना है कि विवाद को सुलझाने के बजाय कुछ पुलिस अधिकारी मामले को और उलझा रहे हैं। उन्होंने शासन और प्रशासन से मांग की है कि तत्काल पुलिस उच्चाधिकारियों और बार काउंसिल के बीच वार्ता कर इस विवाद का समाधान निकाला जाए।
कचहरी परिसर में हुए इस अनोखे प्रदर्शन ने माहौल को गर्मा दिया और अधिवक्ताओं की गूंजती आवाज ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दे डाली।