जिनके दिल काले हैं उनकी टोपी भी काली है,अखिलेश यादव

जिनके दिल काले हैं उनकी टोपी भी काली है,अखिलेश यादव

मीरजापुर। मिर्जापुर जनपद में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान 26 फरवरी शुक्रवार को जंगी रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है और किसानों छात्रों व बेरोजगारों की जो उपेक्षा वर्तमान सरकार कर रही है उसे दूर करते हुए बेरोजगारों को रोजगार देने व महंगाई को नियंत्रित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हमारी लाल टोपी से नफरत है लेकिन लाल टोपी शुभ का प्रतीक होता है और वह शरीर में बहने वाले लाल रक्त को भी प्रदर्शित करता है, जबकि काली टोपी वालों के दिल भी काले हैं। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि शायद प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री जी ने बचपन में लाल मिर्ची खाली होगी इसी से उन्हें लाल टोपी से कष्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदारों पर जीएसटी की जो मार पड़ी है, नोटबंदी के तहत जो समस्याएं आई वो सरकार की विफलता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में जनता पिस रही है जिसकी कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि प्रदेश के मुखिया कहते हैं कि पेट में दर्द हो रहा है तो मेरी सलाह है कि साइकिल चलाएं जिससे पेट भी सही रहेगा और स्वास्थ्य भी, और निश्चित रूप से 2022 में समाजवादी पार्टी की साइकिल ही चलेगी। भाजपा सरकार ने पिछले बजट में जनता को धोखा दिया है और जनहित के लिए कुछ भी नहीं किया है। वर्तमान सरकार आमजन की सुविधाओं को ठेके पर चलाना चाहती है जो असंभव है। आमजन की पीड़ा ठेके पर हुई कार्यवाही में नहीं तोली जा सकती। वर्तमान सरकार विपक्षी नेताओं पर ईड़ी की निगरानी करके उनके जांच करवा रही है जबकि स्वयं के नेताओं पर जांच करने वाली संस्थाओं आदि को समाप्त कर रही है इससे उनकी मानसिकता स्पष्ट प्रतीत होती है। वर्तमान सरकार समाजवादी पार्टी के अनेक योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी की योजना बना करके जनता के सामने प्रस्तुत कर रही है और समाजवादी पार्टी द्वारा कृत कार्यों का स्वयं उद्घाटन करके अपनी पीठ थपथपा रही है, जिसे जनता देख भी रही है और समझ भी रही है । सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने वर्तमान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी पर व्यंग कसते हुए कहा कि जो योगी होता है उसकी भाषा संयमित होती है , जबकि उनकी भाषा पलट कर मारो , ठोक दो, इस तरह की भाषा सामने आ रही है जिससे उनकी धार्मिक भावना वह सोच का पता चलता है। चुनाव के दौरान ईवीएम में हुई धोखाधड़ी पर उन्होंने कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी अपने जनता की वोटो से जीतेगी ना कि ईवीएम के धोखे से। और ईवीएम का धोखा इस चुनाव में ना हो पाए इसीलिए मिर्जापुर जनपद में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है जिसके तहत मैं यहां कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने आया हूं।

मिर्जापुर संवाददाता नीरज शर्मा की रिपोर्ट