तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री : अखिलेश यादव
1. अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना
वाराणसी। अपने तीन जनपदों के तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की मौजूदा प्रदेश सरकार जिस संकल्प पत्र के माध्यम से सत्ता में आयी थी उसे भूल गयी है। वहीं उत्तर प्रदेश में ओवैसी की दस्तक पर उन्होंने कहा कि जनता समाजवादियों का इंतज़ार कर रही है। वर्ल्ड क्लास इफ्रास्टक्चर की बात कर रही है और बनारस की जनता वरुणा नदी के साफ़ होने का इंतज़ार कर रही है।
जौनपुर, मिर्ज़ापुर और वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत इसलिए दिया था कि वो सत्ता में आकर अपने संकल्प पत्र पर कार्य करेंगे, लेकिन भाजपा सरकार सत्ता में आकर अपने संकल्प पत्र को भूल गयी है।
उन्होंने कहा कि सरकार को जनता को जवाब देना चाहिए कि स्मार्ट सीटियां कब बनेगी, उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि जिन्होंने मां गंगा की कसम खाई थी कि मां गंगा को साफ़ करेंगे वो मां गंगा और अन्य नदियाँ आज गन्दी क्यों हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों ने आज अखबार पढ़ा होगा कि सरकार कीमती है क्योंकि ढाई लाख करोड़ रुपये उन्हें इकठ्ठा करने है, तो मै कहना चाहता हुन कि डीज़ल पेट्रोल के दाम में इतनी वृद्धि हुई है कि वो तो कब का पूरा हो गया होगा।
2. अपराध को लेकर अखिलेश का निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी चीज़ें बिक जाएंगी तो हमारे संविधान और उससे मिले अधिकारों का क्या होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई पर जानबूझकर बात नहीं कर रही है।
वहीं विपक्ष पर माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप पर उन्होंने कहा कि जेल में कौन जाकर अपराधियों से मिल रहा है। अपराधियों की किससे सांठ-गांठ है। सत्ता के सहारे हैं माफिया। वहीं अहमदाबाद स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहने यहीं खत्म नहीं हुई है। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी ने भगवान् से भी अपना नाम ऊंचा कर लिया।
28 तारीख को काशी क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन करने वाराणसी पहुँच रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर बोलते हुए कहा कि ये पार्टी अपने कार्यालयों का ही सिर्फ उद्घाटन कर रही है। कब बेरोज़गारों के लिए किसी संस्था या कारखाने का उद्घाटन करेगी। कोरोना वैक्सीन पर एक बार फिर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बताये कि देश के अंतिम व्यक्ति तक कब तक फ्री कोरोना की वैक्सीन पहुंचेगी।
रिपोर्ट विशाल कुमार