पास ना देने की सजा मौत!

1.

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र बसनिया गांव में बुधवार की रात ओवरटेक करने को लेकर बाइक सवारों ने ट्रैक्टर चालक की पत्थर से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

घटना के संबंध में बताया गया है कि बक्सर निवासी देवेंद्र प्रजापति ट्रैक्टर चलवाते है। बक्सर इटाड़ी थाना के हकीमपुर गांव निवासी फागू खरवार (28) उनका ट्रैक्टर चालक था। रात में वह कही जा रहा है। इसी दौरान करीब 12 बजे बसनिया गांव के पास ओवरटेक की बात को लेकर बाइक सवार दो लोगों से कहासुनी होने लगी। मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया। इसी दौरान बाइक सवारों ने पास ही पड़े पत्थर से चालक के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

2.

सुबह पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस संबंध में एसपी ने बताया कि ओवरटेक की बात को लेकर हुए विवाद में बाइक सवारों ने ट्रैक्टर चालक फागू के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों बसनिया निवासी संदीप यादव और करंडा निवासी कुलदीप को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट डॉ विकास शर्मा