ट्रक और बस में हुई जबरदस्त टक्कर, 10 यात्री हुए घायल...

1.

वाराणसी। राजातालाब की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जौनपुर से आ रही प्राइवेट बस में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद यात्रियों की चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना से आक्रोशित जनता ने यातायात अवरुद्ध कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायलों को हरहुआ स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया।

2.

मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर के मड़ियाहूं से सवारी लेकर प्राइवेट बस बनारस आ रही थी कि कोईराजपुर चौराहे को पार करते समय राजातालाब की ओर से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर में नकई बर्रा की शीला (38) व प्रेम शीला (42), पसियाही कठिराव के धर्मेंद्र पटेल (40), जौनपुर के मड़ियाहूं थाने के ब्रह्म देवा बेलवा के अशोक कुमार (32) व पंकज (31), मड़ियाहूं बेलवा के प्रमोद सिंह (42) व उनके पुत्र सत्यम सिंह (12), कठिराव, फूलपुर की राजदुलारी (40) सहित 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। संयोग अच्छा था कि बस ट्रैफिक सिग्नल खम्बे के सहारे पलटने से बच गई।

3.

ग्रामीण पुलिस की पीआर सेल ने बताया कि आक्रोशित जनता ने चक्काजाम किया था, जिनसे बातचीत कर आवागमन शुरू करवा दिया गया है। ट्रक और बस को थाने लाकर खड़ा करा दिया गया है, ट्रक चालक पुलिस हिरासत में है। कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।