यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन वाराणसी इकाई का शिवपुर स्थित कार्यालय पर बैठक संपन्न

यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन वाराणसी इकाई का शिवपुर स्थित कार्यालय पर बैठक संपन्न

वाराणसी /  यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन वाराणसी इकाई (उपजा) के शिवपुर स्थित कार्यालय पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत एवं जिला अध्यक्ष विनोद बागी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बतौर सदस्य चुने जाने पर उनका सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। साथ  

ही यह निर्णय लिया गया कि पत्रकारों के हित में स्वास्थ कार्ड एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर एक पत्रक उन को सौंपा जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद बागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोकामना सिंह, उपाध्यक्ष रामदयाल जी, उपाध्यक्ष अनिल जयसवाल, मंत्री राजकुमार प्रसून, मंत्री ललित मोहन तिवारी, मंत्री प्रज्ञा मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमा सिंह, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव एवं सदस्य अजय मैत्रे, अरविंद कुमार वर्मा, आनंद कुमार मिश्रा, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौके पर मौजूद थे।

वाराणसी से अरविंद कुमार वर्मा