पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग देखी गंगा आरती, लेजर शो देखकर हुए मंत्रमुग्ध...
1.
वाराणसी / प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर पहले दिन शाम को क्रूज से गंगा घाट की छटा निहारने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए । इस दौरान सभी घाटों पर देव दीपावली से नजारा है, शाम होते ही दीये जलाए गए है, घाट किनारे मकानों को झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजावट की गई है। हालांकि प्रधानमंत्री आरती शुरू होने के कुछ देर बाद नौका से यहां पहुंचे हैं। पीएम शाम को सड़क मार्ग से बरेका से रविदास घाट पहुंचे, जहां पार्क के अंदर लगी इलेक्ट्रिक ऑटो में बैठ कर पीएम रविदास घाट पहुंचे। जहां विवेकानंद क्रूज पर बैठने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी पत्नी ने पीएम और सीएम का स्वागत किया। विवेकानंद क्रूज पर पहले से ही सवार 11 राज्यों के मुख्यमंत्री ने पीएम का अभिवादन किया। उसके बाद सभी नौका विहार के लिए निकले। क्रूज पर पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बोरेन सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई आदि मौजूद रहें।
2.
हर-हर महादेव के जयघोष से हुआ स्वागत
दशाश्वमेघ घाट पहुँचते ही पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों संग गंगा आरती के व्रिहंगम दृश्य को अपने मन में उतारा। दशाश्वमेघ घाट पर 21 देव कन्याएं और 9 अर्चकों ने गंगा आरती संपन्न करवाया। इसके साथ ही इस घाट पर 11 हजार दीप जलाए गए। लेजार शो देखने के दौरान प्रधानमंत्री पूरे मंत्रमुग्ध दिखे, शिव तांडव स्त्रोतम के दौरान उनके पाँव थिरकने लगे, दोनों हाथ जोड़े पीएम ताली बजाते रहे।