दिव्यांगों को मिले सरकारी योजना का पूरा लाभ : डीएम

दिव्यांगों को मिले सरकारी योजना का पूरा लाभ : डीएम

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में बताया कि जनपद में विकास खण्डवार दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग निर्माण, सहायक उपकरण वितरण, शल्य चिकित्सा तथा विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र, कार्ड पंजीकरण हेतु चिन्हांकन, पंजीकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है।

 पहला शिविर 14 जुलाई को आराजी लाइन विकास खंड परिसर, 15 जुलाई को सेवापुरी ब्लाक संसाधन केंद्र बी.आर.सी, 16 जुलाई विकास खंड परिसर पिण्डरा, 17 जुलाई विकास खंड परिसर बड़ागांव, 22 जुलाई विकास खंड परिसर चोलापुर, 23 जुलाई विकास खंड परिसर चिरईगांव, 24 जुलाई विकास खंड परिसर हरहुआ, 28 जुलाई विकास खंड परिसर काशी विद्यापीठ, 29 जुलाई शहर में पं. दीनदयाल राजकीय जिला चिकित्सालय पाण्डेयपुर (डी.डी.आर.सी.) वाराणसी, 30 जुलाई हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय दुर्गाकुंड तथा 30 जुलाई 2021 को नगर पालिका परिसर अधिशासी अधिकारी रामनगर वाराणसी में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त दिव्यांगजन उक्त तिथियों में अपनी सुविधानुसार आयोजित कैम्पों में पहुंच कर विभागीय योजनाओं का लाभ उठायें। इन कैम्पों में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं विकास खंडवार सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण शिविर प्रभारी होंगे तथा वे तिथिवार चिन्हांकित लाभार्थियों की सूची तैयार कर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।