काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सावन शिवरात्रि से कई ज्यादा आये भक्त

काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सावन शिवरात्रि से कई ज्यादा आये भक्त

वाराणसी l महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर काशी में दिखाई दें रहा है.जनवरी महीने से भी धर्म नगरी काशी में श्रद्धालुओं का रेला लगा है.श्रद्धालुओं के इस भीड़ ने अब सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.बीते 1 महीने में करीब डेढ़ करोड़ भक्तों ने श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकने के साथ जलाभिषेक भी किया है.इसके अलावा लाखों श्रद्धालु बाबा का शिखर दर्शन कर वापस लौट गए हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि 11 जनवरी से 11 फरवरी तक एक करोड़ 40 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया है.यह संख्या अपने आप में नया रिकॉर्ड है.धाम बनने के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु आए हैं.

हर दिन आ रहे 5 से 7 लाख श्रद्धालु

श्रद्धालुओं के आने का यह क्रम अभी भी जारी है.हर दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में 5 से 7 लाख लोग दर्शन कर रहे है.माना जा रहा है यह भीड़ अभी महाशिवरात्रि तक बनी रहेगी.तब तक यह आंकड़ा ढाई करोड़ के पार पहुंचने का भी अनुमान है.

बच्चों के लिए विशेष इंतजाम

मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के सहूलियत के लिए हर इंतजाम किए गए है.जो लोग छोटे बच्चों के साथ है उन्हें हमारे कर्मचारियों द्वाराअलग से दर्शन कराया जा रहा है.इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए मन्दिर न्यास की ओर से उन्हें दूध,टॉफी और अन्य चींजे भी उपलब्ध कराई जा रही है.

पेयजल के साथ अन्य व्यवस्थाएं 

इसके अलावा भक्तों के लिए धाम परिसर में जगह जगह पेय जल और अन्य चीजों के इंतजाम भी किए गए है.ताकि श्रद्धालु आसान से बाबा के दर्शन कर वापस लौट सकें.