वाराणसी में लिटिल लर्नल स्कूल का हुआ उद्घाटन, महापौर अशोक तिवारी ने काटा फीता

1.

वाराणसी : वाराणसी के कंदवा में लिटिल लर्नर स्कूल का उद्घाटन हुआ.वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी और पूर्व काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।

स्कूल की प्रिंसिपल रोहिणी जायसवाल ने सब का स्वागत किया और डॉ आशीष जायसवाल हदय रोग विशेषज्ञ ने कायर्क्रम का संचालन और स्मृति चिन्ह दिया।

2.

इस स्कूल में नर्सरी से लेके प्ले ग्रुप के बच्चो के लिए पढ़ने और खेलने के लिए एक उच्चस्तरीय व्यवस्था किय गई हैं जिसका अशोक तिवारी और महेश चंद्र श्रीवास्तव ने सराहना की

3.

इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्र के निवासी के साथ अभिषेक मिश्रा महानगर उपाध्यक्ष,अमित राय काशी क्षेत्र मंत्री,पार्षद अतुल पांडेय,पार्षद श्यामभूषण शर्मा,पार्षद मदन मोहन तिवारी, पार्षदअजय,पार्षद सुरेश गुड्डू,शिवनारायण और अन्य विशिष्टगण मौजूद रहे।