वाराणसी की सड़को पर अब दौड़ेंगी सीएनजी बसें,जाने पूरा प्लान

वाराणसी की सड़को पर अब दौड़ेंगी सीएनजी बसें,जाने पूरा प्लान

वाराणसी l वाराणसी की आबो हवा को सुधारने के लिए परिवहन निगम ने नया प्लान तैयार किया है.जल्द ही शहर की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक बसों के साथ सीएनजी बसें भी दौड़ती नजर आएंगी. बताते चलें कि इस शुरुआत के बाद शहर से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ा जा सकेगा. वाराणसी में बढतें पर्यटन को देखते हुए शहर में ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने के लिए ये कदम उठाया गया है.

बात यदि इन सीएनजी बसों की करें तो ये बसें भी इलेक्ट्रिक बसों की तरह ही स्मार्ट होगी. इन बसों में सीसीटीवी कैमरे के लिए बैठने के लिए आरामदायक चेयर,चार्जिंग पॉइंट सहित कई सुविधाएं होंगी.इसके अलावा ये बसें सीएनजी से चलेंगी लिहाजा पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा.

शहर से गांव का सफर होगा आसान

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक गौरव वर्मा ने बताया कि शहर से जोड़ने वाले ग्रामीण अंचलों के रूट पर 150 सीएनजी बसें चलाई जाएंगी ताकि लोग आसानी से शहर से गांव का सफर कर सकें. इसके अलावा इससे शहर पर ट्रैफिक का दबाब भी कम होगा.यम रूटों में रामनगर,पड़ाव,राजातालाब,फूलपुर,पिंडरा सहित अन्य रुट शामिल है.

वर्तमान में चल रहे 130 डीजल बस

जानकारी के मुताबिक,वाराणसी में वर्तमान समय में 130 डीजल बसें विभिन्न रूटों पर चल रही है. ये बसें काफी खस्ताहाल है लिहाजा इससे प्रदूषण भी काफी है. शहर के प्रदूषण के इसी दबाव को कम करने के लिए 150 सीएनजी बसों को चलाने की योजना को पंख लग रहे हैं