अर्द्ध विक्षिप्त महिला को बबुरी पुलिस ने परिजनों से मिलाया,परिजनों ने दिया धन्यवाद...
बबुरी। इंस्पेक्टर राजेश सरोज के नेतृत्व में बबुरी पुलिस द्वारा अर्द्ध विक्षिप्त महिला थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को उनके परिजनों से मिलाया गया।बता दे कि यह महिला लगभग 33 दिनों से अपने घर से निकल गयी थी जिनको प्रभारी निरीक्षक बबुरी राजेश कुमार द्वारा क्षेत्र में पैदल गस्त करते समय विक्षिप्त अवस्था में पाया गया था जिनको महिला कर्मचारी की सुपुर्दगी में देकर थाना स्थानीय लाया गया व उनके बताये नाम पते पर जरिए दुरभाष सम्पर्क करके महिला के भाई कालू व बहन सुमन देवी व भतीजे विकास ग्राम बिछौरा थाना मनसपुर जनपद कौशाम्बी को थाना बबुरी बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दिया गया।परिजनों ने पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
परिजनों से मिलाने वाली टीम का विवरण--राजेश सरोज प्रभारी निरीक्षक का0 अनुज कुमार वर्मा का0 कृष्ण कुमार यादव का0 राहुल कुमार खरवार का0 सत्येन्द्र यादव थाना बबुरी रहे।
तौफीक खान