वाराणसी में मसान की अनोखी होली,तस्वीरें कर देंगी हैरान

1.

वाराणसी l महादेव की काशी में बुधवार को अनोखी होली खेली गई.नरमुंडों की माला और हाथ में चिता की भस्म लेकर शिव की गढ़ों ने श्मशान पर अनोखी मसान की होली खेली.इस भगवान शिव के स्वरूप में उनके गढ़,तांत्रिक और किन्नर भी मौजूद रहें.खेले मसाने में होली की धुन पर शिव के गढ़ों ने यह अनोखी होली खेली. महाश्मशान की इस होली से पहले शोभायात्रा निकाली गई.हल्की बारिश के बीच भी शिव की गढ़ों ने महाश्मशान में जमकर होली खेली.

2.

.

एक तरह जलती चिताएं दूसरी तरफ होली की धुन पर हर कोई महाश्मशान पर इस अनोखे होली के रंग में रमा दिखा.भस्म और गुलाल उड़ते रहे और पूरा महाश्मशान गम को भूल होली की मस्ती में डूबा रहा.भूत,प्रेत,तांत्रिक देवी देवता भी इस अनोखे होली के साक्षी बने.

3.

.

अदृश्य रूप में शामिल होते है बाबा विश्वनाथ

धार्मिक मान्यता है कि काशी के महाश्मशान पर होने वाले इस अनोखे होली में बाबा विश्वनाथ भी अदृश्य रूप में शामिल होते है और अपने गढ़ों के साथ वो होली खेलते है.

4.

सिर्फ काशी में दिखता है ऐसा नजारा 

महाश्मशान पर इस अनोखी होली को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही.लोगों का कहना है कि उन्होंने इसके पहले कभी भी ऐसी अनोखी और अद्भुत होली नहीं देखी.बताते चलें कि होली का ऐसा अद्भुत रंग सिर्फ और सिर्फ काशी में ही देखने को मिलता है.

उड़े सैकड़ो क्विंटल भस्म

मसान की इस होली में श्मशान से लेकर सड़क तक भस्म उड़ते रहे.अघोरपीठ बाबा कीनाराम स्थल से इसकी शुरुआत हुई और इसी के साथ भस्म उड़ने लगे.आकंडो के मुताबिक भस्म की होली में 21 क्विंटल से ज्यादा भस्म सेहोलीखेली गई.