तेजस्वी सेवा फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण...

तेजस्वी सेवा फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण...

वाराणसी / तेजस्विनी सेवा फॉउंडेशन द्वारा

विश्व पर्यावरण दिवस पर सिगरा के गांधीनगर पार्क में 21 पेड़ लगाए गए संस्था की अध्यक्ष ज्योति जयसवाल ने बताया कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होते है प्रकृति का संतुलन बनाने के लिए पेड़ो का होना अनिवार्य है जैसा कि कोरोना जैसे महामारी में लोगो आक्सीजन की कमी से मौत होने लगी ।और लोगो ऑक्सीजन पैसे देने पे भी नही मिल रहे थे ।इसलिये इस विश्व की महामारी को देखते हुए हम सब को रोज एक पेड़ लगाना चाहिए और उसकी देख रेख करनी चाहिए ।पेड़ो से हमे सिर्फ फल ,लकड़ियां ही नही मिलती यह जीवन को बचाने के लिए आक्सीजन भी देते है ।संस्था के सभी सदस्यों ने शपथ लिया पेड़ लगाओ ओर उसे बचाओ । सहयोगी जन ,ज्योति जयसवाल, sonali sinha आरती शर्मा,जगदीश मिश्र,रश्मि जयसवाल,उषा अग्रवाल, अनू पण्डित,, विनोद सिंह ,स्वाति गुप्ता ,गुड़िया केशरी, गुनगीत सिंह बग्गा आदि लोग सम्मलित रहे