दो इंस्पेक्टर सहित एक दरोगा का कार्यक्षेत्र बदला...
वाराणसी। बुधवार की रात नवसृजित चितईपुर थाने सहित भेलूपुर और शिवपुर थानों पर थाना प्रभारियों की नियुक्ति की गई। इंस्पेक्टर अमित मिश्रा और राजीव रंजन उपाध्याय का गैर जनपद तबादला हुआ था। बुधवार को उन्हें रिलीव कर दिया गया।
कमिश्नरेट स्तर पर गठित पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने डीसीआरबी प्रभारी रहे निरीक्षक रमाकांत दूबे को भेलूपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस लाइन में पड़े इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश सिंह को शिवपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। महिला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश नवसृजित चितईपुर थाने के पहले प्रभारी बनाए गए हैं