संदिग्ध परिस्थिति में ट्रक चालक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

संदिग्ध परिस्थिति में ट्रक चालक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर में रविवार को ट्रक चालक रामबहादुर यादव 30 वर्ष निवासी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।

आसपास के लोगों ने बताया की मृतक ट्रक चालक सुबह शिवदासपुर स्थित एक गोदाम में ट्रक को अनलोड करवाया व उसके बाद महेशपुर स्थित ट्रांसपोर्ट एरिया में पहुँच कर माल लोडिंग की बात कर रहा था तभी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बात करते करते वह गिर पड़ा आसपास के लोग उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 मौके पर डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर व एडीसीपी वरुणा जोन, फोरेंसिक टीम व मंडुवाडीह पुलिस पहुँच कर मामले की जांच की और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी संगीता व 2 पुत्र छोड़ गया है।