बलात्कार दुष्कर्म करने वाले अपराधियों के प्राइवेट पार्ट और हाथ पांव काट कर जिंदा छोड़ देना चाहिए :- आईना प्रमुख सुमित स्वामी

बलात्कार दुष्कर्म करने वाले अपराधियों के प्राइवेट पार्ट और हाथ पांव काट कर जिंदा छोड़ देना चाहिए :- आईना प्रमुख सुमित स्वामी

वाराणसी / आईना ऑर्गेनाइजेशन ने महमूरगंज स्थित कार्यालय में महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय व दुष्कर्म को लेकर की पत्रकारवार्ता  पत्रकारवार्ता के दौरान आईना प्रमुख सुमित स्वामी ने कहा कि हमारे देश में महिलाओं बहनों के प्रति लापरवाह सरकार खामोश बैठी रहती है हमारे देश में रोजाना दुष्कर्म बलात्कार अपहरण की घटनाएं तेजी से फैलती चली जा रही हैं और हमारी सरकार खामोशी से बैठ कर तमाशा देख रही है सरकार के द्वारा हमेशा समाज का शोषण किया गया है जिस तरह से सरकार ने नोटबंदी को महत्व दिया और सर्जिकल निर्णय लिया सरकार को सबसे पहले बाल दुष्कर्म अपहरण बलात्कार के ऊपर सर्जिकल निर्णय लेना चाहिए जिस पर सरकार सर्जिकल निर्णय नहीं ले रही है और अपनी विवशता जाहिर करती है जहां तक मुंबई पुलिस का बयान है कि साकीनाका में हुए दुष्कर्म में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है

यह मुंबई पुलिस के द्वारा सिर्फ लॉलीपॉप है क्योंकि इससे पहले पालघर में हुए घटना पर पूरे सबूत होने के बावजूद भी आज तक कोई निर्णय नहीं निकल सका तो कैसे आप मान सकते हैं कि जिस वीडियो फुटेज में कुछ दिखाई ना दे रहा हो ऐसे में किसी एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है हमारे देशवासियों को गुमराह करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा ऐसे बयान दिए गए हैं आता हमारे भारत सरकार से यह निवेदन है के राजनीतिकरण बंद करें और देश के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें ऐसे अपराधियों के प्राइवेट पार्ट काट कर उनके हाथ पांव काट कर उन्हें जिंदा छोड़ दें ताकि उन्हें दर्द का एहसास हो और दूसरों के लिए एक सबक बने 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईना प्रमुख सुमित स्वामी , आशीष कुमार ,महासचिव रविंद्र सिंह ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वालंटियर रेखा कौर , पूजा ,कशिश शाह, कविता यादव ,सरिता सिंह, कल्पना समस्त कार्यकर्ताओं के अंदर आक्रोश दिखा | कार्यक्रम सहयोगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रोहतास स्वामी राजस्थान , इश्तियाक हुसैन जम्मू एंड कश्मीर , ताना महाराष्ट्र, अरविंद गुजरात ,रहमान आसाम, दीप आसाम , शशि शेखर सुभाष झारखंड, अलीशेर बिहार , पुरुषोत्तम , आलगवे , विकास चतुर्वेदी वेस्ट बंगाल , कुलदीप सैनी मध्य प्रदेश , रुचि अरोरा दिल्ली , रीना भाटिया दिल्ली, इंदुताई महाराष्ट्र , मंदा , वैष्णवी , कर्म रेशा , धर्मेंद्र, नेम पुरी , सुरेंद्र , आमिर खान राजस्थान , मननाथ उड़ीसा , चंद्रप्रकाश राजस्थान प्रत्येक राज्य में महिला उत्पीड़न को लेकर भारी आक्रोश है 

अंत में सुमित स्वामी ने कहा कि अगर सरकार किसी भी प्रकार का निर्णय लेने में असमर्थ हो रही है तो मजबूरन जनता को खुद कानून हाथ में लेना पड़ेगा क्योंकि बहू बेटियों की इज्जत से बढ़कर और कुछ भी नहीं है हमारे देश में हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है और हमारी सरकार खामोश है तो मजबूरन कानून हमें हाथ में लेना पड़ेगा अन्यथा हमारी सरकार कठोर से कठोर सर्जिकल निर्णय लें और दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को तत्काल सजा दे |

रिपोर्ट विशाल कुमार