वाराणसी में बदमाश हुए बेखौफ
1.
वाराणसी / वाराणसी के भेलूपुर इलाके में शनिवार देर रात विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी राजेश विश्वकर्मा निवासी लंका सुंदरपुर की गोली अज्ञात व्यक्तियों ने मारा अपना की जानकारी होने के बाद इंस्पेक्टर भेलूपुर मौके पर पहुंचे कुछ ही देर बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी सीओ भेलूपुर चक्र मणि त्रिपाठी समेत भारी मात्रा में फोर्स मौके पर पहुंची व्यक्ति को फ़िलहाल ट्रामा सेंटर पहुंचा दिया गया है
राजेश विश्वकर्मा 29 वर्षीय के सिर में गोली मार दी और सुंदरपुर के रास्ते फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गयी वारदात की जानकारी होते ही एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स पहुंची।
2.
मृतक की शिनाख्त पुलिस ने परिवहन एप की मदद से उसकी मोटरसाइकिल की नंबर से किया। मृतक सुंदरपुर का रहने वाला है। और बिजली विभाग में संविदा पर काम करता था। पुलिस घटना स्थल के समीप घरों व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को जांचने में जुटी।मौके पर एसएसपी अमित पाठक पहुंचे और स्थानीय लोगों से हमलावरों के बारे में पूछताछ की। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क में जुट गई। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि मृतक बिजली विभाग में संविदा पर नौकरी करता था।स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक खोजवा की तरफ से सुंदरपुर लौट रहा था।इस दौरान पीछे से आये मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसे रोका।इसके बाद उससे कुछ पल बातें करने के बाद दो राउंड गोली चलाने के बाद सुंदरपुर की तरफ निकल गए। रात का समय होने के कारण सड़क पर राहगीरों की भीड़ नहीं थी।
3.
गोली चलते ही अगल बगल के लोग अपने घरों में दुबक गए।मौके से पुलिस ने एक खोखा बरामद की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हुआ कि हमलावर मृतक पूर्व परिचित थे।और उसका पीछा दोनों कुछ दूरी से किये थे।जिसके कारण मृतक तेजी से भाग रहा था। पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद मौके रात में भीड़ जुट गई। पुलिसिंग को लेकर स्थानीय लोग सवाल खड़ा कर रहे थे। गोली चलने की सूचना स्थानीय लोगों से मिलने के 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
रिपोर्ट तौफीक खान