बसपा कार्यकर्ता हुए आक्रोशित, जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर की जमकर नारेबाजी

बसपा कार्यकर्ता हुए आक्रोशित, जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर की जमकर नारेबाजी

वाराणसी/ बसपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर SDM सदर और ग्राम प्रधान पर जबरन शौचालाय निर्माण  को लेकर ज्ञापन सौंपाl  वाराणसी जिला कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम बूढ़ादेव परगना देहात अमानत तहसील सदर थाना रोहनिया में खसरा संख्या 352 जोकि अंबेडकर पार्क के लिए जमीन आरक्षित है, पर ग्राम प्रधान और एसडीएम सदर के द्वारा फोर्स के बल पर बाबासाहेब के पार्क पर सामुदायिक शौचालय बनवाने का काम शुरू किया गया स्थानीय ग्रामीणों और बाबा साहेब के समर्थकों के विरोध करने पर उनके समर्थकों को थाने भिजवा दिया गया जबकि पूर्व में ग्रामीणों के विरोध करने पर स्वयं एसडीएम ने एक पत्र में आदेश जारी किया था कि शौचालय अंबेडकर पार्क में न बनवाया जाए और शौचालय का निर्माण खसरा संख्या 370 घ पर बनवाया जाएl 
एसडीएम सदर और ग्राम प्रधान मीना देवी W/o रमेश साहनी द्वारा शौचालय निर्माण से परेशान होकर सभी बसपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी महोदय को इस विषय से अवगत कराया और ज्ञापन सौपाl

रिपोर्ट तौफीक खान